Breaking News in Primes

बेमौसम बारिश ने तोड़े धरती पुत्रों के अरमान धान की फसल तबाह

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कुदरत के कहर से हजारों हेक्टेयर में धान की फसल बर्बाद, सरसों गेहूं और चना आलू की बोवनी ठप`*

*कौशांबी:* कार्तिक के महीने में अचानक दो दिन से आसमान से बरसी आफत ने खेतों की हरियाली निगल ली है किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है 2 दिन के इस आफत ने किसानों की मुस्कान छीन ली है धान की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है कुछ जगह पर तिल्ली की फसल भी बर्बाद हो गई है किसानों की मेहनत मिट्टी में मिल रही है इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों के नुकसान का सर्वे नहीं कराया गया बेमौसम बारिश से मंझनपुर तहसील के यमुना नदी के क्षेत्र में खड़ी व कटी फसल को 65 से 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है समूचे जनपद समेत क्षेत्र के पश्चिम शरीरा टेवा कुम्हियावा सरसावा चांदेराई गौसपुर टिकरी जज़ौली ओसा सैनी कनवार केसरिया गनपा गुलामीपुर सीतलपुर हब्बू नगर परसखी शहजादपुर काशिया काकोडा चक, नैपुरवा, सेवकूपुर, कैनी, तेजवापुर, छत्तूपुर, मलाकिया नारा उद्धीन बैरामपुर आदि ग्रामीण इलाकों में धान की फसल को भारी क्षति पहुंची है कुदरत के कहर ने किसानों की मुस्कान छीन लिया है धान की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है खेतों में पानी भर जाने से जहां कटी फसल को सड़ने का खतरा वहीं खड़ी फसल खेत में पलट पसर गई है पीड़ित किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

बारिश ने ना केवल खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचाया है बल्कि रवि की बुवाई पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं खेतों में पानी भरने और दलदल होने से बुवाई की प्रक्रिया ठप पड़ गई जिसको लेकर किसान बेहद चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं बेमौसम बारिश के चलते गेहूं की फसल के साथ-साथ चना की फसल की बुवाई भी बाधित हुई है इस बेमौसम बरसात का असर सरसों की फसल और आलू की फसल पर भी पड़ रहा है सब्जी की फसल पर भी बेमौसम बरसात का व्यापक असर पड़ा है जिससे हजारों किसान चिंतित हैं खाद बीज और मजदूरी की तैयारी करने वाले किसान अब मुआवजे और सरकारी राहत की उम्मीद लगाए बैठे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!