Breaking News in Primes

भव्यता के साथ निकला नई बाजार भरवारी का रामदल, राम के बाण लगते ही धू धू कर जला रावण

0 59

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: भरवारी नगर स्थित नई बाजार भरवारी में शुक्रवार की रात गाजे-बाजे के साथ हनुमान मंदिर प्रांगण से राम दल निकला। रामदल की झांकी हनुमान निकेतन प्रांगण से निकली तो दर्शकों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। चौकी पर विराजमान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की जगह-जगह आरती उतारी गई। इसके पीछे चल रही चौकी पर रावण माता और सीता विराजमान थीं। राम की सेना सिंघिया मेला मैदान पहुंची। जहां राम-रावण के बीच युद्ध हुआ। रावण वध का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। सैकड़ो साल पुरानी हनुमान झांकी मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। रावण दहन के बाद चहुंओर जय श्री राम के नारे लगने लगे। समूचा भरवारी कस्बा भक्तिमय हो गया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने कलात्मक चौकियां निकाली। दुधिया रोशनी से भरवारी गुलजार रहा। दोआबा में इन दिनों राम भक्ति की बयार बह रही है। एक के बाद एक कस्बे में रामलीला के साथ दो दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है।

पुरानी बाजार के बाद नई बाजार भरवारी में रामलीला के बाद दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। मेले के पहले दिन रामदल गाजे-युद्ध का सजीव मंचन किया। रावण वध देख दर्शक भार गए। रावण दहन के बाद चहुओर जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। मेले में छोटे-छोटे बच्चों ने कलात्मक झांकिया भी निकाली। इस दौरान सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे मे पुलिस तैनात रही रहे।

मेले में सुरक्षा के मद्देनजर श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही एसओ कोखराज , चंद्र भूषण मौर्य, चौकी इंचार्ज भरवारी विकास सिंह, चौकी प्रभारी सिंघिया अजय राय पुलिस व महिला पुलिसकर्मी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
रामदल मे विशेष रूप से श्रीरामलीला अध्यक्ष रविंद्र कुमार उर्फ नितुल चौधरी, महामंत्री वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार उर्फ दीपू, उदयभान करवरिया पूर्व विधायक, कैलाश चंद केसरवानी पूर्व चेयरमैन, संजय कुमार गुप्ता पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि कविता पासी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, पितम्बर लाल केसरवानी, गंगा प्रसाद केसरवानी, बांके लाल केसरवानी, राजेश केसरवानी, घनश्याम दास, राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, प्रवेश, शेखर रस्तोगी, कमलेश केशरवानी, तुषार केसरवानी, शंकर लाल उर्फ बच्चा, मनीष कुशवाहा सभासद, राजेश अग्रहरि, सियाराम, प्रकाश चंद यश कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रेम नारायण, विश्वनाथ केसरवानी, संजीव कुमार, आशुतोष शुक्ला, दीनानाथ शुक्ला, शिवबाबू केसरवानी,शिवम केसरी,राजू, कोंको,लाल चन्द,यश कुमार, हर्ष, जगदीश, सुरेश अग्रहरि , जितेन्द्र मिश्रा, अशोक केसरवानी, डॉक्टर लल्लू, योगेश मौर्य रिंकू मौर्या, पंकज केसरवानी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!