News By- नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशांबी: नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित बाबा टीवीएस शो-रूम में अपाचे बाइक के 20 साल पूरे होने पर शुक्रवार को भव्य एनिवर्सरी समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बारा श्री उदय भान करवरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर शो-रूम के मालिक गुड्डू केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि बीते 20 वर्षों में टीवीएस अपाचे ने अपने बेहतर प्रदर्शन और भरोसे के बल परआज युवाओं के बीच विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने ग्राहकों के सहयोग और विश्वास के लिए आभार जताया।
मुख्य अतिथि श्री करवरिया ने कहा कि अपाचे जैसी बाइकें भारतीय युवाओं के रोमांच और आत्मविश्वास की प्रतीक हैं। उन्होंने टीवीएस परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आगे भी सफलता की कामना की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक, बाइक प्रेमी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अतिथियों को सम्मानित किया गया और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।