Breaking News in Primes

बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0 2

 

शहडोल। शासन के निर्देशानुसार देव उठनी एकादशी (ग्यारस) के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, चांपा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा DHEW नोडल अधिकारी श्रीमती संजीता भगत के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में श्री जयंत प्रताप सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती कल्याणी वाजपेई, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्री गंगा प्रसाद मिश्रा, प्राचार्य, श्री दीपनारायण तिवारी, श्रीमती सपना पाण्डेय (काउंसलर) एवं भानुप्रिया (केसवर्कर) सहित विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

श्री जयंत प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए समान अवसर प्रदान करते हैं और शिक्षा के माध्यम से समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।

 

श्रीमती कल्याणी वाजपेई ने बाल विवाह से जुड़ी कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु में विवाह करना कानूनन अपराध है तथा इससे बालिकाएं शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाती हैं।

 

कार्यक्रम में बाल विवाह विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

 

अंत में श्रीमती संजीता भगत ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम के लिए जनजागरूकता सबसे आवश्यक है और युवाओं को इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने नारों, संवादों और रंगोलियों के माध्यम से बाल विवाह मुक्त समाज का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!