Breaking News in Primes

राष्ट्रीय एकता दिवस पर धामनोद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन

0 5

राष्ट्रीय एकता दिवस पर धामनोद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, शुक्रवार को धामनोद में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा “एकता के लिए दौड़” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना तथा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे पुलिस थाना धामनोद परिसर से की गई। थाना प्रभारी ने सभी को शपथ दिलाई रेली को एसडीओपी मोनिका सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रैली प्रारंभ करवाया दौड़ का मार्ग मुख्य बाजार मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड तक तय किया गया। वहां पहुंचकर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। दौड़ के दौरान नगर में देशभक्ति और एकता के नारों से गूंज उठी, जिससे माहौल पूर्णतः उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बना रहा।

इस अवसर पर धामनोद पुलिस थाना प्रभारी, एसडीओपी मोनिका सिंह. थाना स्टाफ नगर परिषद के प्रतिनिधि, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाजसेवी संस्थाएँ, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।

दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह प्रण लिया कि वे सदैव राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत की नींव रखी।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं और समाज में एकता का संदेश फैलाते हैं।
धामनोद नगर में आयोजित यह “रन फॉर यूनिटी” न केवल एक दौड़ थी, बल्कि यह एकता, संकल्प और समर्पण का प्रतीक बनकर सभी के हृदय में देशप्रेम की ज्योति प्रज्वलित कर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!