Breaking News in Primes

राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

0 4

राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा नदी के पावन जल में 6 मगरमच्छों का कराया जलप्रवेश

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। माँ नर्मदा का वाहन माने जाने वाले मगरमच्छों को उनके नैसर्गिक आवास में पुनर्स्थापित करना, हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है। मगरमच्छों के आवास के लिए यह अत्यंत अनुकूल है और उनकी उपस्थिति से नदी का पारिस्थितिक तंत्र एवं जल प्रवाह और अधिक सुदृढ़ होगा। यह महत्वपूर्ण पहल प्रदेश में चल रहे व्यापक वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है। विदित है कि, गुरूवार को खंडवा जिले के नर्मदानगर (पुनासा) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधिवत रूप से पूजन कर वन विहार भोपाल से लाये गये 6 मगरमच्छों को मां नर्मदा नदी के सलिल जल में स्वच्छंद छोड़ा।

 

मध्यप्रदेश में वन्यजीवों के साथ ही मगरमच्छ जलीय जीवांे के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर वृद्धि होगी। प्रदेश में सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण अभियान के तहत भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्यजीव परस्पर एक दूंसरे पर निर्भर हैं। मगरमच्छ जलीय पारिस्थितिक तंत्र की अहम कड़ी है। इंदिरा सागर परियोजना के बैक वाटर क्षेत्र में माँ नर्मदा के वाहन के संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से पूर्ण अनुकुल माहौल उपलब्ध है।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष वन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभ्यारण के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना एवं जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सामान्य वनमण्डल खण्डवा के कुल वनक्षेत्र- 283773.23 हेक्टेयर अंतर्गत प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभ्यारण्य का कुल क्षेत्रफल 61407.09 हेक्टेयर है। जिसमें खंडवा वनमंडल अंतर्गत पुनासा, मूंदी, चांदगढ़, बलडी परिक्षेत्र शामिल हैं, वहीं देवास वनमंडल के सतवास, कॉटाफोड, पुंजापुरा, उदयनगर आदि परिक्षेत्र शामिल हैं।

इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, संभागायुक्त श्री सुदाम खाड़े, आईजी श्री अनुराग, डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक श्री शुभ रंजन सेन, मध्यप्रदेश के वन बल प्रमुख श्री वी.एन. अंबाड़े, वन संरक्षक खंडवा सुश्री वासु कनौजिया, वन मंडल अधिकारी श्री राकेश डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!