SIR प्रक्रिया से होगी मतदाता सूची शुद्ध और पारदर्शी, संदिग्ध नाम हटेंगे उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी तीन बार घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे सत्यापन, नगर परिषद बरगवां-अमलाई में होगा कड़ाई से पालन
SIR प्रक्रिया से होगी मतदाता सूची शुद्ध और पारदर्शी, संदिग्ध नाम हटेंगे उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी
तीन बार घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे सत्यापन, नगर परिषद बरगवां-अमलाई में होगा कड़ाई से पालन
ज्ञानेंद्र पांडेय 7974034465
अनूपपुर
। आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध और पारदर्शी बनाने की दिशा में नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने कहा है कि SIR (सिस्टमेटिक इंटीग्रेशन एंड रिव्यू) प्रक्रिया का पालन शत-प्रतिशत कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद बरगवां-अमलाई के सभी 15 वार्डों में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का त्रिस्तरीय सत्यापन करेंगे।
डॉ. तिवारी ने बताया कि बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता वास्तव में उसी वार्ड का स्थायी निवासी है या अन्य स्थान पर पलायन कर चुका है। इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची आयोग को भेजी जाएगी।
संदिग्ध और दोहरे नामों पर गिरेगी गाज
उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने स्पष्ट कहा कि इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, इसे शुद्ध और त्रुटिहीन बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा। इस सघन सत्यापन अभियान में बड़ी संख्या में ऐसे नाम चिन्हित किए जाने की संभावना है जो संदिग्ध, दोहरे या निष्क्रिय हैं।
प्रशिक्षण पूरा, अब होगी सघन समीक्षा बैठक
राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर से लेकर बीएलओ तक का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है। नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीघ्र ही नगर परिषद के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर SIR प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे। बैठक में बीएलओ को घर-घर सर्वे के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
लक्ष्य : पारदर्शी और विश्वसनीय मतदाता सूची
डॉ. तिवारी ने कहा कि आयोग का लक्ष्य आगामी चुनावों से पहले नगर परिषद बरगवां-अमलाई की मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, त्रुटिहीन और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि सत्यापन के दौरान बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए।