News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
रेलवे पुलिस शव को पीएम भेज कर शिनाख्त में जुटी
कौशाम्बी/भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर से वृद्ध लोगों की मौत हो गई,रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की टक्कर से वृद्ध के शरीर के कई टुकड़े हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर शिनाख्त करने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली ।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग की है जहा बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे एक वृद्ध तेज रफ्तार से जा रही 12948 अप अजीमाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस से टकरा गए,ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग कई मीटर दूर जाकर कई टुकड़ों में गिरे,हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई, घटना की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक को दी,सूचना पर पहुंची रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने जांच पड़ताल की और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई ।