Breaking News in Primes

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मध्यप्रदेश में होंगे विविध आयोजन

सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी 

0 53

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मध्यप्रदेश में होंगे विविध आयोजन

 

सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी

 

भोपाल, 29 अक्टूबर 2025 — मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2025) के आयोजन को लेकर सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह दिवस देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा।

 

जारी आदेश (कमांक एफ 5-09/2020/1/4) में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को सभी शासकीय कार्यालयों में “राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ” दिलाई जाएगी। इसके बाद प्रत्येक जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में आमजन की भागीदारी से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा।

 

विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जिलों के सभी पुलिस स्टेशनों और शैक्षणिक संस्थानों में सरदार पटेल की फोटो प्रदर्शनी, एकता शपथ समारोह तथा “एकता वृक्ष” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

 

सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की इन कार्यक्रमों में उपस्थिति अनिवार्य की गई है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि आने वाले महीनों में एकता और सद्भाव से जुड़ी अन्य गतिविधियों के निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।

 

कार्यक्रमों के लिए गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के पत्र (दिनांक 24 अक्टूबर 2025) और अपर आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली के पत्र (दिनांक 28 अक्टूबर 2025) का हवाला दिया गया है।

 

एकता दिवस की शपथ में कहा गया है —

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।”

 

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिलों में जनभागीदारी के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

देखिए पत्र जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!