Breaking News in Primes

मुख्य न्यायाधीश के आगमन की तैयारी तेज़, जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई जी के आगामी 1 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत प्रशासन ने पूरी तैयारी में कमर कस ली है।इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार को महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज, आलमचंद पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं
व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग व्यवस्था,साफ-
सफाई, यातायात नियंत्रण एवं रूट डायवर्जन से जुड़ी तैयारियाँ पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जिला पंचायतराज अधिकारी कोकार्यक्रम स्थल एवं रूट की साफ-सफाई तत्काल कराए जाने और क्षेत्राधिकारी चायल को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यन्यायाधीश का आगमन जनपद के लिए गौरव का विषय है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण और व्यवस्थित हों।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चायल अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि हरवंश सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम के दिन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी जारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!