कौशाम्बी में गांजा गैंग’ पर सबसे बड़ा प्रहार, 60 KG गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स विभाग बाराबंकी और सैनी कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सैनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व और विशेष रणनीति के तहत पुलिस ने 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 6 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, सैनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मोटरसाइकिलों से भारी मात्रा में गांजा लेकर प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सैनी थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास घेराबंदी की और संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की मुस्तैदी से सभी छह आरोपियों को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
जांच में पता चला कि पकड़े गए तस्कर सैनी और कड़ा धाम क्षेत्र के निवासी हैं, जो लंबे समय से अंतर-जिला स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 60 किलो गांजा बरामद किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सैनी पुलिस टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिले में नशे के कारोबार पर निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
बाराबंकी नारकोटिक्स विभाग और सैनी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई की है,टीम ने अवैध गांजे का कारोबार करने वालो पर शिकंजा कसा है,सैनी पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर सैनी थाना के जीटी रोड किनारे स्थित एक दुकान से बरामद की है मौके से सैनी पुलिस और बाराबंकी नार्कोटिक्स विभाग ने 59 किलो 250 ग्राम गांजा ,2 मोटरसाइकिल ,एक इलेक्ट्रानिक तराजू ,15750 रुपए 6 मोबाइल के साथ 6 लोगों को अरेस्ट किया है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र और कोखराज थाना क्षेत्र से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है,टीम पकड़े गए लोगों से टीम पूछताछ कर रही है पूछताछ में गांजा तस्करों में संजय त्रिपाठी उर्फ धर्मेंद्र निवासी अकबरपुर सिपाह कड़ा धाम, संदीप कुमार निवारी करारी, पंकज विश्वकर्मा मुरा इन का पुरवा सैनी, रामकुमार सोनकर शहजादपुर कोखराज इसके अलावा राहुल यादव,दुर्ग सराय बाघराय,सुनील कुमार पटेल मुरली का पुरवा बाघराय प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया यह दुकान सुनील जायसवाल की है जिसे पंकज त्रिपाठी निवासी अकबरपुर सिपाह कड़ा धाम ने किराए पर लिया था ।यह लोग पंकज त्रिपाठी से गांजा लेकर फुटकर आसपास के जिलों में बेचते हैं,पंकज त्रिपाठी फरार बताया जा रहा है जिसे पुलिस टीम तलाश कर रही है।