Breaking News in Primes

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की मांग,अवैध शराब आहते बंद हो- शिवसेना शहर में चल रहे अवैध शराब अहातों को लेकर आक्रोश

0 181

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की मांग,अवैध शराब आहते बंद हो- शिवसेना

शहर में चल रहे अवैध शराब अहातों को लेकर आक्रोश

खंडवा । शहर के अनेक स्थानों पर अवैध शराब आहते खुलेआम संचालित किए जा रहे हैं इसको लेकर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को शिकायती पत्र सौंपा । शिकायती पत्र के साथ ही शहर के नागरिकों के आक्रोशित होते हुए वीडियो बाईट की एक सीडी भी जनसुनवाई में दी।

श्री भावसार ने अवैध शराब आहतो को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश में शराब आहते पूर्णतः प्रतिबंधित है । लेकिन खंडवा शहर में खुलेआम नियमों को ताक में रखकर शराब संचालक अवैध शराब आहते संचालित कर रहे हैं । यह सब संबंधित क्षेत्र के पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को भी मालूम है । फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। श्री भावसार ने आगे कहा कि ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि जिन क्षेत्रों में शराब आहते संचालित हो रहे हैं उन क्षेत्रों की शराब दुकानों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। इस तरह की शिकायत आबकारी विभाग ग्वालियर को भी की गई है अगर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना अवैध शराब अहातों पर खुद जाकर तालाबंदी की मांग करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!