कौशाम्बी के नवागत डीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने किए माता शीतला धाम का दर्शन,कलेक्ट्रेट पहुंचकर संभाला कार्यभार
हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
कौशाम्बी के नवागत डीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने माता शीतला धाम का दर्शन किया है उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार संभाला है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे आईएएस डॉ. अमित पाल शर्मा को कौशांबी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार शाम को कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने से पहले डॉ. अमित पाल शर्मा ने विश्वविख्यात माता शीतला धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा-अर्चना कराई और उन्हें मां की चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया।

इस दौरान नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा, मैं लंबे समय से माता शीतला के दर्शन करने की इच्छा रखता था। मां ने स्वयं मुझे अपने जिले में सेवा करने का अवसर दिया है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।माता शीतला का आशीर्वाद लेने के बाद डॉ. अमित पाल शर्मा सीधे मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने औपचारिक रूप से जिलाधिकारी कौशांबी के रूप में कार्यभार संभाला।जानकारी के अनुसार, डॉ. अमित पाल शर्मा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह इससे पहले मेरठ के नगर आयुक्त, सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी, और गाजियाबाद के एसडीएम सदर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। प्रयागराज में रहते हुए उन्होंने विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य किया और अब कौशांबी में उनकी नई भूमिका को लेकर प्रशासनिक हलकों में उत्साह है।