*6 ग्राम 50 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार के द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के थाना अधिकारियों को दिए गए निर्देशों को लेकर भवानी मंडी थाना पर टीम का गठन किया गया था।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में की गई कार्यवाही में आरोपी एक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
जानकारी देते हुए थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक को जप्त किया गया साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल को भी जप्त करने में सफलता मिली है।
27 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन एवं रमेशचंद थानाधिकारी भवानीमंडी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तरकरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अमजद उर्फ बंटी को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 6 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक को जब्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त करने में सफलता मिली।
*घटना का विवरण इस प्रकार से है:~*
रमेश चंद मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी के द्वारा अवैध कार्यों की चैंकिंग एवं रोकथाम के दौरान डग रोड मासूम वाशिंग सेटर के सामने भवानीमंडी से एक मोटर साईकिल के द्वारा एक व्यक्ति को डिटेन कर डिटेन शुदा व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 6 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर साथ ही तस्करी के परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को भी जब्त किया जाकर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अति.पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा झालावाड के मार्गदर्शन एवं प्रेमकुमार चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानी मंडी के सुपरिवजन मे रमेशचंद मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी के नेतृत्व मे थाना पर विशेष टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबीर की सूचना पर गश्त के दौरान डग रोड मासूम वाशिंग सेटर के सामने भवानीमंडी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुये अभियुक्त अमजद उर्फ बंटी को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 6ग्राम 50 मिलीग्राम रमैक को जब्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल हीरो एच एफ डिलक्स आर जे 17 एसटी 3700 को जब्त किया गया।
अभियुक्त पर थाना भवानी मंडी में पूर्व में भी 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
अमजद उर्फ बंटी पुत्र चांद मोहम्मद 40 साल निवासी कंगलीपुरा दरगाह मोहल्ला भवानी मंडी झालावाड़ (राज.)
*टीम में सराहनीय कार्य*
टीम में थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा के साथ आरक्षक चूरामन, सुखदेव, हरिराम दिनेश कुमार चालक का सराहनीय कार्य रहा।
*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*