Breaking News in Primes

मण्डलायुक्त ने धान खरीद की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक, 01 नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद, मण्डल में धान खरीद का लक्ष्य 526000 मीट्रिक टन

0 12

News By-नितिन केसरवानी

मण्डलायुक्त ने किसानों का रजिस्टेªशन एवं उनके सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के दिये निर्देश

धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए-मण्डलायुक्त

प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में 01 नवम्बर से शुरू हो रहे धान खरीद की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्भागीय खाद्य्य नियंत्रक/मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि मण्डल में खरीफ विपणन वर्ष-2025-26 के लिए धान खरीद का कुल लक्ष्य 526000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद प्रयागराज के लिए 273000 मी0टन, कौशाम्बी के लिए 60000 मी0टन, फतेहपुर के लिए 100000 मी0 टन एवं प्रतापगढ़ के लिए 93000 मी.टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डल में धान खरीद के लिए 06 क्रय एजेंसिया चयनित की गयी है, जिनमें खाद्यय विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मण्डी समिति एवं भारतीय खाद्यय निगम है। मण्डल में कुल 313 क्रय केन्द निर्धारित किए गए है, जिसमें प्रयागराज में 145, कौशाम्बी में 40, फतेहपुर में 57 एवं प्रतापगढ़ में 71 क्रय केन्द्र है।

बैठक में मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अपर जिलाधिकारियों एवं डिप्टी आरएमओ को क्रय केन्द्रों का भ्रमणकर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि मण्डल के जनपदों के लिए धान खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसको शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ किसानों का समय से रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसानों का सत्यापन भी समय से पूर्ण कर लिया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि धान को बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, साफ-सफाई, बोरे की उपलब्धता सहित अन्य जो भी आवश्यक संसाधन आवश्यक है, उनकों पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये। मण्डलायुक्त ने क्रय एजेंसियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष धान खरीद में यदि किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या हुई रही हो, तो उसका संज्ञान लेते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि इस वर्ष क्रय केन्द्र पर उस समस्या की पुरावृत्ति न होने पाये। इस अवसर पर मण्डल के जिलो के सम्बंधित अपर जिलाधिकारी, जनपदों के डिप्टी आरएमओ तथा क्रय एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!