News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी:* उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद के प्रत्येक चौराहों पर महापुरुषों देवी देवताओं की मूर्तियों को अच्छे पत्थरों से सजवाकर चबूतरा बनवा कर स्थापित करवा रही है जिससे जनपद के चौराहों की शोभा बढ चढकर शोभायमान हो जाय लेकिन जनपद में तेज रफ्तार से चल रहे डंपरों से शासन प्रशासन भी शायद हारी मान ली है क्योंकि आए दिन तेज रफ्तार डंफरो से जनपद में कहीं न कहीं घटनाएं घटती रहती है और इन डंफरों पर शासन प्रशासन अंकुश लगाने में नकाम साबित हो रहा है।इसी क्रम में रविवार के दिन समय लगभग एक बजे ओसा चौराहा की तरफ से तेज रफ्तार डंफर यूपी 96 टी 6465 ने समदा चौराहे पर बने शंखनाद के चबूतरे पर जोरदार टक्कर मार दी। डंफर के जोरदार टक्कर लगने से शंखनाद का चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया जहां लाखों रूपए का भारी नुक़सान हुआ है। चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर डंफर को पकड़ कर अपने कब्जे में करके निकटतम पुलिस चौकी कादीपुर के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओसा चौराहा की तरफ से तेज रफ्तार डंफर जैसे ही समदा चौराहे के शंखनाद चौराहे के पास आ पहुंचा तभी मंझनपुर की ओर से एक कार गुजरी जिसे बचाने के लिए डंफर के चालक ने शंखनाद के चबूतरे पर जोरदार टक्कर मार दी हालांकि यह तो जांच का विषय है लेकिन दुर्घटना में नवनिर्मित चबूतरा ध्वस्त हो गया जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हुआ है।