Breaking News in Primes

मेले की चौकियों में तेज़ आवाज़ में नहीं बजेंगे गाने, चौकियों में रहेंगे दो दो सिपाही

0 54

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:  नगर पालिका परिषद के भरवारी कस्बे के नई बाजार में 31 अक्टूबर (शुक्रवार)और 1 नवंबर (शनिवार)को दो दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन होगा। सीओ सिराथू ने मेले को सुरक्षित बनाने के लिए रामलीला कमेटी के साथ नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर में बैठक की व आवश्यक निर्देश दिए।

नगर पालिका परिषद भरवारी नया बाजार में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को दो दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन होगा। ऐतिहासिक दशहरें में लाखों की भीड़ जमा होती है। ऐसे में मेला सकुशल व सुरक्षित कराने के उद्देश्य से सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य के साथ नई बाजार हनुमान मंदिर प्रांगण में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व चौकी कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कमेटी पदाधिकारियों से मेले की पूरी रूप रेखा समझा। इस दौरान उन्होने कहा कि दो दिवसीय दशहरें मेले में लगने वाला बाजा (साउंड व हार्न) एक स्थान पर अधिक मात्रा में नही लगना चाहिए। इसके साथ ही मेले में जो बाजा (साउंड व हार्न) लगाया जाय उसे धीमी आवाज में बजाया जाय, ताकि भीड़ के दौरान लोगों को कोई दिक्कत न हो। सीओ ने मेले में चौकी उठाने वाले कमेटी के लोगों से कहा कि चौकी उठाने के दौरान बजने वाले डीजे में निर्धारित साउंड ज्यादा नही लगा होना चाहिए नही तो सम्बन्धित डीजे संचालक के खिलाफ कार्यवाई होगी। मेले भाग ले रही सभी चौकियों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी में दो दो सिपाही मौजूद रहेंगे,सीओ ने कहा कि मेले के दौरान बल्लियों पर लगाई जा रही तारों की ऊंचाई कम से कम 8 फिट रखें ताकि दशहरें में जो लोग मेला देखने आये कम से कम आसानी से आ जा सके।

यदि इससे कम ऊंचाई पर बिजली के ठेकेदारों ने तार लगाया और दशहरें के दौरान बिजली से कोई घटना या दुर्घटना हुई तो सम्बंधित बिजली लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ नितुल चौधरी,महामंत्री वेद प्रकाश उर्फ़ डैनी, कोषाध्यक्ष दीपू केसरवानी,अंकुर, विवेक गुप्ता, सुभाष सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!