मध्यप्रदेश में 59 आबकारी अधिकारियों को सहायक जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार
भोपाल, 24 अक्टूबर 2025। मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यिक कर विभाग (आबकारी) ने विभागीय रिक्त पदों पर कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर के 59 आबकारी उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी (ADO) का प्रभार सौंपा है।
वाणिज्यिक कर विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से शुक्रवार को जारी आदेश (क्रमांक एफ 1/1/41/0053/2025-Sec-2-05(CT)) के अनुसार, इन अधिकारियों को उनके नाम के सामने दर्शाए गए जिले या कार्यालय में कार्यवाहक सहायक जिला आबकारी अधिकारी के रूप में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।
शासन ने स्पष्ट किया है कि यह नियुक्ति कार्यवाहक प्रभार के रूप में की गई है। अधिकारियों को इस अवधि में उनके वर्तमान कनिष्ठ पद का ही वेतनमान देय रहेगा तथा इस कार्यकाल को वरिष्ठता निर्धारण हेतु नहीं गिना जाएगा।
इस निर्णय के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत उपनिरीक्षकों को अस्थायी रूप से उच्च पद का दायित्व सौंपा गया है ताकि विभागीय कार्य प्रभावित न हों।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, रिक्त पदों पर नियमित पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने तक ये प्रभार जारी रहेंगे। आदेश पर वाणिज्यिक कर विभाग (आबकारी) के प्रमुख सचिव द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
देखिए सूची


