Breaking News in Primes

हर महिला को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाना हमारी प्राथमिकता — एसपी राजेश कुमार

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने थाना कौशांबी के मिशन शक्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण

कौशांबी: जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और जनकेंद्रित बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार निरंतर सक्रिय हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने थाना कौशांबी स्थित मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली, रजिस्टर, लंबित मामलों की स्थिति, निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता और पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जा रही सहायता सेवाओं का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर महिला शिकायत को संवेदना और त्वरितता से लिया जाए, क्योंकि एक पीड़िता की उम्मीद ही पुलिस की असली जिम्मेदारी है। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र केवल एक शिकायत निवारण स्थल नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे प्रत्येक पीड़िता से सहानुभूति, सम्मान और तत्परता के साथ व्यवहार करें, ताकि कोई भी महिला अन्याय के सामने अकेली महसूस न करे। एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्र पर महिला हेल्पलाइन, काउंसलिंग व्यवस्था, FIR दर्ज प्रक्रिया और कानूनी परामर्श सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होने के साथ साथ शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई हो, ताकि मिशन शक्ति पर जनता का विश्वास और मजबूत हो। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने यह भी बताया कि कौशांबी पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध रोकना ही नहीं, बल्कि महिलाओं में विश्वास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करना है। पुलिस तभी सफल मानी जाएगी, जब समाज की हर बेटी और बहन निडर होकर अपने सपनों को जी सके। निरीक्षण के अंत में उन्होंने मिशन शक्ति टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह केंद्र आज जनपद में महिला सुरक्षा का विश्वास-चिन्ह बन चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!