News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
लोकतंत्र की नींव पारदर्शिता है, और उसकी रक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी — जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी
कौशांबी: चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत किया गया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल, रख-रखाव व्यवस्था और रिकॉर्ड प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने
वेयरहाउस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम, लॉगबुक, और सुरक्षा ड्यूटी रजिस्टर का गहन अवलोकन करते हुए तैनात सुरक्षा कर्मियों से प्रत्यक्ष संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति जानी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि EVM और VVPAT सिर्फ मशीनें नहीं हैं, ये लोकतंत्र के विश्वास की संरक्षक हैं। इनकी सुरक्षा में तनिक भी समझौता अस्वीकार्य है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का अनुपालन हर समय पूर्ण सतर्कता के साथ किया जाए
सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की दैनिक जांच हो,
प्रवेश-निकास रजिस्टर अद्यतन रखा जाए,
सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति और सतर्कता का नियमित मूल्यांकन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस के अंदर और बाहर की सीलिंग व्यवस्था, आग सुरक्षा उपकरणों की स्थिति और बिजली आपूर्ति प्रणाली की भी जांच करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशों का पालन न केवल प्रशासनिक दायित्व है, बल्कि लोकतांत्रिक विश्वसनीयता की गारंटी भी है। हर मतदाता का विश्वास तभी कायम रहेगा, जब हम चुनावी प्रक्रिया की हर कड़ी को ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाएंगे। निरीक्षण के अंत में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक महीने की समीक्षा रिपोर्ट समयबद्ध रूप से तैयार की जाए और किसी भी तकनीकी या सुरक्षा संबंधी समस्या की सूचना तत्काल उन्हें दी जाए।