Breaking News in Primes

*अवैध सागौन परिवहन करने पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — बोलेरो वाहन जप्‍त*

0 67

*अवैध सागौन परिवहन करने पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — बोलेरो वाहन जप्‍त*

*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़*

लोकेशन — सिवनी (म.प्र.)
संवाददाता — मोहित यादव, जिला ब्यूरो चीफ़, सिवनी
*9584667143*

*खवासा टोल प्लाजा पर वन विभाग की टीम ने दी दबिश*

सिवनी जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन को जप्‍त किया है। यह कार्रवाई पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के खवासा टोल प्लाजा पर की गई।
उपसंचालक, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ ने गश्त के दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक MH 40 DC 0941 को संदिग्ध स्थिति में रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 09 नग सागौन की गीली लकड़ियाँ (लट्ठे) बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 1.793 घन मीटर आंकी गई।
*चालक दस्तावेज़ नहीं दिखा सका, बढ़ी शंका*

वाहन चालक से जब लकड़ी के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे वन अमले को संदेह हुआ कि लकड़ी अवैध रूप से काटकर परिवहन की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन और लकड़ी को तत्काल जप्‍त किया तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की।
*तिघरा गाँव से काटी गई थी सागौन की लकड़ी*

पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि ये सागौन की लकड़ियाँ ग्राम तिघरा, जिला सिवनी से लाई जा रही थीं।
वन विभाग की टीम ने इस सूचना की पुष्टि के लिए मौके पर जाकर जांच की। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि लकड़ी ग्राम तिघरा के कृषक ब्रजमोहन बघेल के खेत से काटी गई थी।

हालाँकि, प्रारंभिक जाँच में यह भी सामने आया कि लकड़ी का कटान और परिवहन अनधिकृत रूप से किया गया था तथा इसकी सूचना संबंधित वन विभाग को नहीं दी गई थी।
*प्रकरण दक्षिण सिवनी वनमंडल का पाया गया*

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मामला दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमंडल क्षेत्राधिकार का है।
इसलिए वन विभाग की टीम ने वाहन, जप्त की गई वनोपज (सागौन लकड़ी) और दोनों आरोपियों को दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को वन परिक्षेत्र कुरई (सामान्य) को विधिवत रूप से हस्तांतरित कर दिया।
आगे की जांच और कार्यवाही वहीं से की जाएगी।
*खवासा (बफर) टीम की सक्रियता से पकड़ा गया प्रकरण*
इस पूरी कार्रवाई में वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ ने सक्रियता और सतर्कता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
उनकी त्वरित कार्रवाई से न केवल अवैध लकड़ी परिवहन पर अंकुश लगा, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश गया कि वन संपदा की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

वन विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे अवैध परिवहन और कटाई के विरुद्ध अभियान और तेज़ किया जाएगा।

*वन संपदा की रक्षा को लेकर सख्त रुख*
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
वन अधिकारी ने कहा — “सागौन जैसी बहुमूल्य वन संपदा का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। अवैध कटाई करने वालों पर किसी भी स्थिति में रियायत नहीं दी जाएगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!