Breaking News in Primes

प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह की नृशंस हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

0 6

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सिविल लाइंस इलाके में प्रसिद्ध पत्रकार एलएन सिंह पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने पत्रकार पर 20 से 25 वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एलएन सिंह लंबे समय तक समाचार चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे थे और अपने पेशे में सम्मानित माने जाते थे।

इस घटना से पहले दलित रवींद्र कुमार की हत्या के बाद से ही इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ रही थी। अब पत्रकार की नृशंस हत्या ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। प्रयागराज पुलिस का एक्शन शुरू, मुठभेड़ में आरोपी घायल, घटित वारदात के महज कुछ घंटे के अंदर ही प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को धर दबोचा।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा किया है. एल एन सिंह उर्फ पप्पू पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. धूमनगंज थाना क्षेत्र के शकुंतला कुंज कालोनी के रहने वाले थे एल एन सिंह उर्फ पप्पू. वहीं परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस ने लगातार दबिश देनी शुरू की. पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य हत्या आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल के दोनों पैर में तीन गोली लगी. घायल विशाल को एसआरएन स्थल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पत्रकार एल एन सिंह पर हुए हमले में विशाल के एक और साथी का नाम भी सामने आया है. पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं|
इसके अलावा पुलिस दो और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के मुताबिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई हो रही है. एडिशनल सीपी के मुताबिक एक दिन पहले पत्रकार एल एन सिंह का आरोपियों से विवाद हुआ था. विवाद की वजह भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. उनके मुताबिक पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार देर शाम सिविल लाइन्स इलाके में हर्ष होटल के पास पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था. मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकार एल एन सिंह की हुई थी मौत|
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!