कौशाम्बी: नगर के विकास को लेकर बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र सरोज फौजी ने आज फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात।
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर के विकास को लेकर बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र सरोज फौजी ने आज फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात।
*मंझनपुर में जनहित विकास का नया खाका खीचने को लेकर सीएम योगी से बीरेन्द्र सरोज (फौजी) ने की मुलाकात।*
*नगर पालिका क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए गौसपुर टिकरी में औधोगिक प्लान्ट स्थापित करने के लिए सीएम योगी से किये फरियाद।*
*जिले में गौतम बुध्द संग्राहलय (म्यूजियम) स्थापित कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से किये अनुरोध*
*पाल चौराहा से समदा चौराहा तक जाने वाली खुली नहर को पक्का व सीसी कवर्ड नाली के लिए निर्माण के लिए किए विशेष निवेदन।इस निर्माण से जनपद में हो रहे अधिवक्ताओ की समस्या का होगा निराकरण।*
*इतना ही नहीं सिराथू रोड पाल चौराहा मंझनपुर से बस स्टैंड तक फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए बीरेन्द्र सरोज फौजी ने की मांग, जिससे स्कूली बच्चों व व्यपारियो को समस्या का न करना पड़े सामना।*
साशन ने इन सभी बिन्दुओ पर डीएम मधुसूदन हुलगी से रिपोर्ट भेजने को दिए निर्देश।