Breaking News in Primes

कौशाम्बी: सराय अकील में फिर भड़का विवाद, फकीराबाद में बड़े हनुमान मंदिर के पास जमकर पथराव — कई घायल, पुलिस बल ने संभाली स्थिति

0 2

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

कौशाम्बी जनपद के सराय अकील कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फकीराबाद स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने शटर गिरा दिए, वहीं आस-पास के लोग घरों में दुबक गए।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को दोनों पक्षों में किसी विवाद को लेकर मारपीट और बाइक तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी किया था, लेकिन कार्रवाई के बावजूद गुरुवार को उपद्रवियों ने फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
पथराव के दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सराय अकील पुलिस के साथ-साथ आस-पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल ने क्षेत्र को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा था, जिसके चलते अचानक पथराव शुरू हो गया। मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

इंस्पेक्टर सराय अकिल वीर प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, और जो भी लोग घटना में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!