श्री *राधेश्याम मंदिर में हुआ गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव*
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
श्री राधेश्याम मंदिर, भवानी मंडी में ठाकुर श्री राधेश्याम जी को 56 भोग लगाया गया दोपहर में गोवर्धन पूजन, प्रभु के दिव्य श्रृंगार दर्शन, मधुर भजन प्रवाह के साथ अन्नकूट भोग की झांकी दर्शन कर भक्तगण आनंदित हुए ट्रस्ट अध्यक्ष के के राठी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में ठाकुर जी की महाआरती के बाद भक्तों श्रद्धालुजन को 56 भोग की महाप्रसादी वितरित की गई इस अवसर पर ट्रस्ट के द्वारकादास, बालकिशन, पुरुषोत्तम, दामोदर, रमेश आदि सहित सैकड़ों की संख्या में मंदिर के श्रद्धालुजन नगरवासी एवं भक्तगण उपस्थित रहें।
*फोटो : श्री राधेश्याम का आकर्षक श्रृंगार एवं छप्पन भोग लगाया*