Breaking News in Primes

सिवरेज के अधूरे गड्ढे ने ली एक की जान, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

देखिए video सड़कों और गलियों में जगह-जगह खुले गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा

0 163

लोकेशन – धामनोद

 

 

सिवरेज के अधूरे गड्ढे ने ली एक की जान, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

 

देखिए video सड़कों और गलियों में जगह-जगह खुले गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा

धार जिले के धामनोद में सिवरेज कंपनी की लापरवाही एक बार फिर मौत का कारण बन गई। नगर में बीते कई वर्षों से ड्रेनेज लाइन का काम अधूरा पड़ा है। सड़कों और गलियों में जगह-जगह खुले गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। इसी लापरवाही का खामियाजा गुरुवार को एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

 

मामला धामनोद थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड के समीप कन्या छात्रावास के पास का है, जहां दो वर्ष पूर्व खुदाई के बाद से ड्रेनेज लाइन का गड्ढा खुला पड़ा था। इसी गड्ढे में पानी भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार मृतक मंगु सेमलिया पिता दशरथ, उम्र 55 वर्ष, जो सिवरेज कंपनी के चौकीदार का भाई बताया जा रहा है, दुर्भाग्यवश उसी गड्ढे में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया।

 

घटना की सूचना आसपास मौजूद बच्चों ने दी, जिसके बाद मृतक के भाई मुन्ना चौहान ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र और एक युवक की मदद से शव को बाहर निकाला। तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मंगु सेमलिया को मृत घोषित कर दिया।

 

धामनोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय नागरिकों ने सिवरेज कंपनी और नगर प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से खुले पड़े इन गड्ढों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अब देखना यह है कि एक जान जाने के बाद प्रशासन जागता है या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!