News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
नवजात की निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने का प्रयास; पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को दबोचा
कौशाम्बी जिले के थाना सराय अकिल क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वीभत्स घटना सामने आई है, जहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया। इस जघन्य अपराध के बाद जब पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया, तो परिवार ने बदनामी के डर से नवजात की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के परिजनों ने थाना सराय अकिल में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि उनके चचेरे भाई ने उनकी बहन को बहला-फुसलाकर अगवा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दुष्कर्म के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने हाल ही में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। बदनामी और सामाजिक दबाव के चलते परिवार के सदस्यों ने मिलकर उस नवजात बच्चे की निर्मम हत्या कर दी और सबूत मिटाने का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मुख्य आरोपी कुलदीप तिवारी उर्फ बड़े को आज सरायअकिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC और BNS/POCSO की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब नवजात की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।