News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
नई तकनीक की मदद से चोरों ने तोड़ा ताला घर में रखा समान किया साफ , गश्त के अभाव में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
भरवारी/ कौशाम्बी: थाना कोखराज अंतर्गत कस्बा भरवारी के शिशुमंदिर कॉलोनी के बगल में गुलाब बिहार कॉलोनी निवासी शिक्षक दंपति श्री मती अंजलि वर्मा पत्नी धनंजय कुमार वर्मा निवासी गुलाब बिहार दीपावली प्रकाश पर्व होने की वजह से अपने घर में ताला लगा कर अपने गांव चरवा त्यौहार मनाने चले गए थे lइसी बीच शिक्षक दंपति के बंद पड़े मकान को चोरों ने नई तकनीकी के द्वारा घर में लगे ताले को बिना हथौड़ा चलाए तोड़कर अंदर घुसे अंदर घुसते ही अलमारी में रखा बेशुमार कीमती सोने का जेवर एवं बच्चों की गुल्लक में रखा हजारों रुपए सहित लगभग बीस लाख रुपए का जेवर पर हाथ साफ कर दिया। कल जब अपने गांव से शिक्षक दंपति वापस आय तो जानकारी हुई हालांकि चोरी की घटना घर में लगे सी सी कैमरा में कैद हो गाई है |
वहीं कल रात्रि में चोरी की घटना की जानकारी कोतवाल कोखराज को बता कर एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है | इस बीच मोहल्ले वालों ने बताया कि पुलिस गस्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद है आय दिन कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को सलामी दाग रहे है उसके बाद भी पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा करने में नाकामयाब होती नज़र आ रही है |
या यह कह सकते है कि जब से नवागंतुक चौकी इंचार्ज का आगमन हुआ है तब से गस्त के अभाव में चोरी एवं अपराध की घटना बढ़ती जा रही है | लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है | हालांकि अंजली वर्मा के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है परन्तु कोई सफलता अभी तक नहीं मिल सकी है lवहीं पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सी सी कैमरा की फुटेज की मदद से चोरों तक शीघ्र पहुंच चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा |