Breaking News in Primes

मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने दीपावली पर अपनाई स्वदेशी परंपरा

इस दीपावली,चलिए हम भी एक दीप जलाएं–लोकल व्यापारियों की आशाओं का।

0 8

मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने दीपावली पर अपनाई स्वदेशी परंपरा

 

इस दीपावली,चलिए हम भी एक दीप जलाएं–लोकल व्यापारियों की आशाओं का।

खंडवा,।दीपों के इस पावन पर्व पर प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रोत्साहन देते हुए स्थानीय छोटे दुकानदारों से स्वदेशी पूजन सामग्री खरीदकर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

रविवार को शहर के मुख्य बाजार में मंत्री डॉ. शाह ने फुटपाथ पर बैठे स्थानीय विक्रेताओं से खील, बताशे, दीये, झाड़ू, मां लक्ष्मी की प्रतिमा सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदी। इस दौरान उन्होंने न केवल खरीदारी की, बल्कि दुकानदारों का उत्साह भी बढ़ाया।

 

मंत्री शाह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को दोहराते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि,

 

दीपावली जैसे महापर्व पर जब हर घर में दीप जलते हैं, तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि किसी गरीब दुकानदार का भी घर इन्हीं दीयों की रौशनी से रोशन होता है। इसलिए इस बार बाजार जाएं, लेकिन लोकल के साथ जुड़ें।”

 

स्थानिय व्यापारियों को मिला नया हौसला

 

मंत्री डॉ. शाह के इस कदम से बाजार में बैठे कई छोटे दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। एक स्थानीय विक्रेता रमेश ने कहा,

 

साहब खुद आकर हमसे सामान खरीदें, इससे ज्यादा बड़ी बात क्या हो सकती है। अब लग रहा है कि हमारी दीपावली भी रोशन होगी।”

 

जन-जन तक पहुंचे संदेश

 

मंत्री के इस व्यवहारिक और संवेदनशील कदम ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘लोकल को ग्लोबल’ बनाने के प्रयास केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहार में भी नजर आते हैं।

 

इस दीपावली, चलिए हम भी एक दीप जलाएं – लोकल व्यापारियों की आशाओं का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!