News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
करारी थाना के सोधिया पुल के पास की घटना, मौके पर आलाधिकारी जांच शुरू
कौशाम्बी: करारी थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव निवासी कोटेदार छोटेलाल गुप्ता (55) की अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सोधिया पुल के पास हुई, जहाँ पिता-पुत्र भोर में चित्रकूट धाम के लिए निकले थे। छोटेलाल गुप्ता के साथ उनका भतीजा राहुल भी था, जो भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 55 वर्षीय छोटेलाल गुप्ता अपने भतीजे राहुल के साथ चित्रकूट धाम के लिए घर से निकले थे। सोधिया पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और छोटेलाल गुप्ता को चाकुओं से गोद गोद कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। जबकि उनके भतीजे राहुल किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस अधिकारियों को दी।
*प्रशासन मौके पर, जांच शुरू*
कोटेदार की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।