कलेक्टर व एसपी ने पटाखा बाजार और पटाखा गोदाम का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहा है इसके बावजूद पटाखा दुकानदारों को भी अपनी दुकान की अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखना चाहिए।
कलेक्टर व एसपी ने पटाखा बाजार और पटाखा गोदाम का किया निरीक्षण
खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने गुरुवार को आनंद नगर स्थित आईटीआई के मैदान में लगाए गए पटाखा बाजार पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए की दुकान की अग्नि से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहा है इसके बावजूद पटाखा दुकानदारों को भी अपनी दुकान की अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की पटाखा बाजार मैदान में फायर ब्रिगेड तथा पर्याप्त मात्रा में रेत और अग्निशमन संबंधी सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने दो दुकानों के बीच में पर्याप्त स्थान खाली छोड़ने के निर्देश भी दिए। श्री गुप्ता ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की पटाखा बाजार में विद्युत की लूज फिटिंग के कारण कोई अग्नि दुर्घटना ना हो या सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री राय ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की जो दुकानदार अग्नि से बचाव के लिए आवश्यक उपाय न करें उनकी दुकान बंद कराई जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री राय ने छैगांवदेवी स्थित आतिशबाजी के थोक विक्रेता के विक्रय स्थल और भंडारण केंद्र का भी निरीक्षण किया।