दीपावली के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर में दीप सज्जा कार्यशाला का आयोजन
विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक हुनर से सजाए आकर्षक दीप
दीपावली के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर में दीप सज्जा कार्यशाला का आयोजन
विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक हुनर से सजाए आकर्षक दीप

खंडवा। दीपावली के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर, खंडवा विभाग (विद्या भारती) में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को दीप सज्जा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला में विद्यालय के भैया-बहनों ने पारंपरिक दीपों को सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना एवं सौंदर्यबोध को विकसित करना रहा। बच्चों ने रंग-बिरंगे रंगों, चमकीली पेंट्स, कांच की मोतियों एवं अन्य सजावटी सामग्री की सहायता से दीपों को सजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ दीप सज्जा करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। दीपों की रौशनी से विद्यालय परिसर पहले ही दीपावली जैसा आलोकित हो उठा।