*सद्भावना मंच ने मिसाइल मेन अब्दुल कलाम को याद किया*
खंडवा।सद्भावना मंच ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर उन्हें याद किया।
सद्भावना मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इस संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि वे प्रख्यात वैज्ञानिक के रूप में विख्यात थे।उन्होंने सिखाया कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं।अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।उन्होंने अपने आविष्कारों से देश को ऊंचाई पर पहुंचाया।इस के बावजूद वे इतने सादगी भरा जीवन जीते थे कि उन्होंने विशाल राष्ट्रपति भवन के अनेक कमरे तक नहीं खोले।वे खंडवा जिले में तौरनी में भी आए थे।सद्भावना मंच सदस्यों ने उनकी जयंती पर उन्हें याद किया।इस अवसर पर सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,आनंद तोमर,देवेंद्र जैन,ज च चौरे,गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य,कमल नागपाल, करण लखौरे,सुभाष मीणा,तुलसीराम अटोडे और कैलाश पटेलआदि उपस्थित रहे।