महिला शक्ति का संकल्प, सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के मंत्र से गूंजा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बालिकाओं को बनाया आत्मरक्षा का योद्धा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मिशन शक्ति अभियान अब केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि नारी चेतना का आंदोलन बन चुका है। बुधवार को जब अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह फिरोज गांधी इंटर कॉलेज, शमसाबाद पहुँचे, तो पूरा प्रांगण आत्मविश्वास और जागरूकता के स्वर से गूंज उठा। मंच से लेकर मैदान तक बालिकाओं की आंखों में डर नहीं, अब हिम्मत हमारी पहचान है का संदेश साफ झलक रहा था।अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि हर बालिका अपने भीतर एक शक्ति है। फर्क बस इतना है कि उसे पहचानना ज़रूरी है। अब समय डर का नहीं, अधिकारों के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान फेज़-5 के उद्देश्यों को सरल शब्दों में समझाते हुए बताया कि यह सिर्फ़ एक कानून-व्यवस्था से जुड़ा कार्यक्रम नहीं, बल्कि नारी सुरक्षा से समाज सशक्तिकरण तक की यात्रा है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को न केवल आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, बल्कि उन्हें हर स्थिति में साहसपूर्वक प्रतिक्रिया देने की प्रेरणा भी दी गई, साथ ही मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला काउंसलिंग हेल्पलाइन 181 के उपयोग की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षा कवच से लैस किया। अंत में एएसपी राजेश कुमार सिंह ने छात्राओं से सीधा संवाद किया और कहा कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस हो, तो चुप न रहें। पुलिस आपकी दोस्त है बस एक कॉल पर आपकी मदद के लिए तैयार।