Breaking News in Primes

‘‘मातृशक्ति का सम्मान, उज्ज्वला से प्रकाशमान’’ होगी प्रदेश के महिलाओं की दीपावली, विकास भवन में मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा उज्जवला योजना के 18 लाभार्थिंयों को वितरित किए गए निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक

0 5

News By-नितिन केसरवानी

मा0 मुख्यमंत्री जी के लोकभवन लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी वितरण शुभारम्भ कार्यक्रम का जनपद में किया गया सजीव प्रसारण

प्रयागराज : दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत उ०प्र० के 1.86 करोड पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का 1500 करोड़ रूपये धनराशि के वितरण का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से किया गया।

विकास भवन स्थित सरस सभागार में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के लोक भवन सभागार लखनऊ में निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी के वितरण शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी एवं प्रोजेक्टर पर देखा गया। इस अवसर पर विकास भवन में आयोजित सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मा0 विधायक कोरावं श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह एवं जिलापूर्ति अधिकारी श्री सुनील सिंह की उपस्थिति में 18 उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतिकात्मक चेक एवं सिलेण्डर का वितरण किया। पात्र 18 लाभार्थिंयों में श्रीमती प्रवीना, सन्नो, रानी, अर्चना, गुंजा, मोनिका, अनीता, गुड्डी देवी, रीना यादव, मधु त्रिवेदी, मोहिनी, मुन्नी, शबनम, दीपिका, सावित्री, कौशल्या, कुसुम देवी एवं स्वाती देवी सम्मिलित रही।

‘‘मातृशक्ति का सम्मान, उज्ज्वला से प्रकाशमान’’ पर आधारित उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण व वंचित परिवारों द्वारा ईधन के रूप में जलावन लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का प्रयोग खाना बनाने में किया जाता रहा है, जिससे महिलाओं को गम्भीर सांस की बीमारी एवं अस्थमा आदि से ग्रसित हो जाती थी, जिसके दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गयी और प्रदेश के 1.86 परिवारों को निःशुल्क गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।

योजनान्तर्गत दीपावली व होली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) दीपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की जा रही है। कार्यक्रम में लाभार्थिंयों को अवगत कराया गया कि दीपावली त्योहार के शुभ अवसर पर रिफिल बुक कराने पर पात्र परिवारों को प्रति रिफिल राज्य सरकार द्वारा 559.58 रू० की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुमन्य है, जो कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के खाते में अंतरित की जायेगी। सब्सिडी की धनराशि उन्हीं लाभार्थिंयों को प्राप्त होगी, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे तथा जिनकी केवाईसी के माध्यम से आधार प्रमाणीकृत होंगे। जनपद में 5,84,421 परिवार उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्री विजय शर्मा, क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक, उज्ज्वला योजना के जिला समन्वयक, गैस एजेंसी के प्रतिनिधिगण तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!