News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गौरा का किया आकस्मिक निरीक्षण
कौशाम्बी:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज प्राथमिक विद्यालय गौरा का आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। सभी अध्यापकगण उपस्थित पाये गए। विद्यालय में कुल नामांकित 50 बच्चों के सापेक्ष 45 बच्चें उपस्थित पाये गए। उन्हांने क्लास में जाकर बच्चों से हिन्दी व अंग्रेजी की पाठ्य पुस्तक पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने स्वयं श्यामपट्ट पर गणित के सवाल लिखकर बच्चों से पूॅछा तथा गणित के सवाल हल करवायें। उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अध्यापकों को शिक्षण कार्य में निरन्तर सुधार करने के निर्देश दिएं ताकि बच्चे आसानी से सीख सकें।
