Breaking News in Primes

प्रयागराज: थानाध्यक्ष बनी छात्रा मोहिनी, उपनिरीक्षक की भूमिका में दिखीं राधिका

0 11

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से थाना थरवई, कमिश्नरेट प्रयागराज में एक प्रेरणादायक पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज की कक्षा 12 की छात्रा मोहिनी ने एक दिन के लिए थानाध्यक्ष की कुर्सी संभाली, वहीं छात्रा राधिका ने वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर दोनों छात्राओं ने थाना परिसर एवं मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, उनके अधिकारों और जागरूकता अभियानों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन किया और फरियादियों की शिकायतें सुनकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश भी दिए।


इस दौरान थानाध्यक्ष थरवई संतोष पाण्डेय, उपनिरीक्षक ऋचा वर्मा, दिव्या यादव, निधि पटेल सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
थानाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत इस तरह की पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार होता है और वे समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होती हैं।
विद्यालय के प्रबंधक तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में जिम्मेदारी, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। हमें गर्व है कि हमारी छात्राओं ने यह अवसर प्राप्त कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह पहल न केवल मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता को दर्शाती है बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!