Breaking News in Primes

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी तहसीलों में कुल 18 स्थानों पर सरकारी भूमि, ग्राम सभा की भूमि से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

0 1

News By- नितिन केसरवानी

*अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर रहेगी जारी, किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के स्तर पर अगर कोई लापरवाही होती है तो उन पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही*

प्रयागराज:

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद के सभी तहसीलों में सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 18 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव में मौजा पूरबनारा स्थित रास्ते की भूमि को एवं मौजा चौबारा स्थित खलिहान को राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील करछना में ग्राम भमोखर स्थित रास्ते की भूमि, ग्राम सेहरा स्थित चकमार्ग, ग्राम मुरादपुर में रास्ते को तथा ग्राम जगौती में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील फूलपुर में ग्राम सरांयमदन में आवागमन मार्ग से तथा जाफरपुर उर्फ बाबूगंज में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव में ग्राम भगेसर व ग्राम देईबांध में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील बारा में ग्राम भेलांव व चितौरी में रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील सदर में राजस्व ग्राम भीटी में नाले को तथा ग्राम तिमरा में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील हंडिया में ग्राम बसनेहटा स्थित चारागाह एवं ग्राम भेस्की स्थित चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा में ग्राम टिकरी स्थित चकरोड एवं ग्राम झडियाही स्थित नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सरकारी सम्पत्तियों, ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही को सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सरकारी भूमि, ग्राम सभा की भूमि को तत्परता से एवं समयबद्ध तरीके से अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन इस कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर चलायी जाती रहेगी एवं किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के स्तर पर अगर कोई लापरवाही बरती जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!