Breaking News in Primes

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर दुकानें बनाने में सामने आया भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम

A shocking case from Bhopal’s Ward 72 exposes BJP Bhanupr Mandal President Nilesh Gaur for allegedly encroaching on government land and building illegal shops. Locals allege involvement of land mafia and administrative negligence.

0 1

बड़ा सवाल – भू माफिया पर कार्यवाही की हिम्मत जुटा पायेगा जिला प्रशासन

 

स्थानीय नेताओं, भू माफिया गिरोह और अधिकारियों की मिलीभगत से लुट रही निगम की बेशकीमती जमीन

 

उधर भू माफिया ने बना दिया पक्का बाजार, इधर जांच कराने जैसे रटे रटाये जवाब दे रहे अधिकारी

 

मनीष कुमार राठौर।

81095 71743

 

भोपाल। राजधानी के अफसरों की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है, कुछ लोगों की सांठगांठ के चलते पूरे जिला प्रशासन की साख को दांव पर लगा दिया गया है। दरअसल भोपाल के वार्ड 72 के मालीखेड़ी क्षेत्र में भाजपा के भानपुर मंडल के अध्यक्ष और स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर दुकानें बनाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जागरूक नागरिकों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपे गए शिकायती पत्र सिर्फ जांच और निर्णय के बीच फंसकर धूल फांक रहे हैं। एक तरफ अपनी गुज़र बसर करने की आस में अस्थायी रेहड़ी ठेले गुमटी लगाने वालों बल आजमाने वाले अधिकारी कर्मचारियों की खामोशी कई सवालों को जन्म दे रही है। वहीं दूसरी तरफ शासकीय भूमि पर कब्जे और पक्के निर्माण होने की शिकायत के बाद भी भू माफिया गिरोह द्वारा निर्माण कार्य निरंतर जारी है। कहा जाता है कि राजधानी सम्हालने वाला प्रशासन अन्य जिलों के लिए नजीर होता है जबकि यहां तैनात अधिकारियों की दिया तले अंधियारा जैसी कार्यशैली लगातार संदेह के कटघरे में है। इस भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर की दबंगई कहा जाए या जुगाड का खेल लेकिन इतना तय है कि जागरूक नागरिकों द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पर जांच शुरू न होने से जिला प्रशासन पर लोगों का भरोसा कम हो रहा है।

आलम यह है कि भाजपा संगठन के वार्ड और मंडल स्तर के इन कार्यकर्ताओं की दबंगई और भू माफिया गिरोह से सांठगांठ के किस्से अब लोगों की जुबान से होकर मीडिया की हेडलाइन तक पहुंचने लगे हैं। जानकार सूत्र बताते हैं कि भाजपा भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर लंबे समय से अवैध कालोनियों के कारोबार में लिप्त है, इसके साथ ही नीलेश ने कई जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा रखा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नीलेश गौर के खुले संरक्षण के कारण ही भू माफिया गिरोह गोवर्धन परियोजना की जमीन पर कब्ज़ा कर दुकानें निर्मित कर रहा है। वहीं राजनैतिक संरक्षण के दबाव ने शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की जुबान पर ताले जड़ दिए हैं, हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि बेशकीमती सरकारी जमीन की ये सारी बंदरबांट सबकी साझेदारी से चल रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर की दबंगई का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अवैध निर्माण के समय वो खुद वहां मौजूद रहता है। हालांकि इस मामले की शिकायत तहसीलदार, एसडीएम भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई स्पष्ट निर्देश या बयान सामने नहीं आया है। जागरूक नागरिकों ने शिकायत के अनदेखी से दुखी होकर मीडिया के माध्यम से यह मामला मंत्रालय से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की ठान ली है।

पूरे मामले को समझें

दरअसल भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 72 के अंतर्गत आने वाले खसरा क्रमांक 126(S) की भूमि गोवर्धन परियोजना की सरकारी भूमि है। मालीखेड़ी क्षेत्र की यह जमीन विदिशा रोड के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोजेक्ट के ठीक पास में है। विदिशा रोड के बेहद नजदीक इस जमीन के आसपास बड़े प्रोजेक्ट, सुरम्य रहवासी कालोनियों और आवास योजना के प्रोजेक्ट के कारण यहां की कीमत अच्छी खासी आंकी जाती है। भू माफिया गिरोह द्वारा भाजपा भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर के खुले संरक्षण में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर मार्केट बनाकर मोटी कमाई की योजना जागरूक नागरिकों की शिकायत पर सामने आ गई है। लोगों का कहना है कि नीलेश गौर के वरदहस्त से ही भू माफिया गिरोह द्वारा भोपाल के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार कई शासकीय रकबों पर कब्जा किया गया है तथा खुद को भाजपा संगठन पदाधिकारी और मंत्री के करीबी बताकर भू माफिया गिरोह द्वारा कई कई अवैध कालोनिया बनाकर बेची गई है।

 

क्या कहना है ।

आपके द्वारा बताया गया है इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी ।

कौशलेंद्र विक्रम सिंह

भोपाल कलेक्टर

 

शिकायत आई है तो दिखवाते है ।

किशन सूर्यवंशी भोपाल नगर निगम अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!