News By-नितिन केसरवानी
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या कर सुसाइड करने की आशंका, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में पुलिस ने एक घर से खून से लथपथ पति और पत्नी का शव बराएरमद किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि लम्हेटा निवासी मुकेश ने शनिवार की रात पत्नी गुड़िया को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली। दोनों के खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़े हुए पुलिस को मिले। पास मे एक तमाँचा भी पड़ा हुआ मिला है। लोगो ने बताया की पति पत्नी मे अक्सर विवाद होता रहता था और मुकेश बीमार रहता था। क्षेत्राधिकारी एवं फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है।
वारदात शनिवार देर रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के लम्हेटा गांव की है। दंपती की तीन बेटियां हैं। घटना के समय तीनों दूसरे कमरे में सो रही थीं। गोली की आवाज सुनकर पहुंचीं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
गांव के युवक मुकेश निषाद (28) दिल्ली में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही वह गांव लौटा था। गांव आने के बाद उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के पड़ोस के युवक से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े चल रहे थे। शनिवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने गुस्से में पत्नी को गोली मार दी, फिर उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली।
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मृतक दंपती की तीन छोटी बेटियां अब अनाथ हो गई हैं। एक ही रात में उनके सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया। परिवार और गांव के लोग बच्चियों को देखकर रो पड़े।
थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पड़ोसी युवक से पूछताछ की जाएगी।वहीं, एसपी अनूप सिंह और एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि घटना की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।