Breaking News in Primes

डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी का किया निरीक्षण, परीक्षा की सुरक्षा पर दिए कड़े निर्देश

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 रविवार को जनपद कौशाम्बी के सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी नेशनल इंटर कॉलेज, भरवारी पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, प्रवेश द्वार पर तलाशी व्यवस्था, परीक्षा कक्षों में शुचिता बनाए रखने की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के चारों ओर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी जाए।
वहीं जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने केंद्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था, अनुशासन और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण और नकलविहीन वातावरण प्रदान किया जाए, ताकि सभी उम्मीदवार निष्पक्ष रूप से परीक्षा दे सकें।दोनों अधिकारियों ने बताया कि जनपद के सभी सातों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!