News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशांबी: आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पटाखा मार्केट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन प्रणाली तथा यातायात प्रबंधन का गहनता से जायजा लिया। एसपी राजेश कुमार ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी जाए, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो, तथा अग्निशमन व यातायात व्यवस्था हर समय सक्रिय रहे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपदवासी शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली का पर्व मना सकें। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी लोग अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाएं।
जिलाधिकारी ने भी सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे केवल निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री करें और सुरक्षा मानकों का पालन करें।
जनपद में एसपी राजेश कुमार की सक्रियता, दूरदर्शिता और मैदान में रहकर निगरानी की कार्यशैली की हर ओर सराहना की जा रही है। त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने में उनकी नेतृत्व क्षमता कौशांबी पुलिस की सुदृढ़ छवि को और मजबूत कर रही है।