प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर होगा साबित – जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: विधानसभा चायल सराय अकिल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने फीता काट शुभारंभ कर उपस्थित डॉक्टर,आशा बहुओं एवं अपने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित कर पार्टी द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।
जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि“हम प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य के लिए चार लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं। पहला प्रत्येक भारतीय को बीमारी से बचाया जाये दूसरा,बीमारी होने पर सस्ता और अच्छा इलाज होना चाहिए तीसरा,यह सुनिश्चित करना कि आधुनिक अस्पताल हों,पर्याप्त संख्या में अच्छे डॉक्टर तथा चिकित्सा कर्मी या उपचार हों और चौथा लक्ष्य इस मिशन के तरीके पर काम करने के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करना है साथ ही पीएम जन औषधि योजना में मिल रहा है भारतीय जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत खोले गए ऐसे केंद्र हैं जो सभी नागरिकों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराते हैं ये केंद्र ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-90% कम कीमतों पर दवाएं बेचते हैं, जिससे लोगों को दवाइयों पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद मिलती है। इसका उद्देश्य गुणवत्ता से समझौता किए बिना जेनेरिक दवाओं की पहुंच बढ़ाना और उनके बारे में जागरूकता फैलाना है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर सीएमओ डॉ संजय कुमार,निवर्तमान मीडिया प्रभारी मा.उपमुख्यमंत्री भोलेशंकर कुशवाहा,चेयरमैन सराय अकिल अनूप सिंह,जिला मंत्री उमेश केसरवानी,मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन मिश्रा,सहित सम्मानित मण्डल पदाधिकारीगण आशा बहु उपस्थित रहीं।