Breaking News in Primes

ग्राम पंचायत ईदावाड़ी में भ्रष्टाचार और हंगामा!

0 54

*ग्राम पंचायत ईदावाड़ी में भ्रष्टाचार और हंगामा! सचिव के फर्जी बिलों पर सवाल उठाते ही सरपंच ने फेंकी चप्पल — पंचों के बीच हड़कंप, ग्रामीणों ने मांगी निष्पक्ष जांच*

 

दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़—सिवनी ज़िला (मध्यप्रदेश)

 

संवाददाता — जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव 9584667143

 

सिवनी। जिला सिवनी की ग्राम पंचायत ईदावाड़ी इन दिनों भ्रष्टाचार और विवादों के घेरे में है। पंचायत के सचिव मदन कुर्वेती पर फर्जी बिल लगाने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, जब पंचों और ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे इन घोटालों का हिसाब मांगना चाहा, तो सरपंच विनिता मरावी ने खुलेआम पंचायत बैठक में पंच सदस्य पर चप्पल फेंककर हमला कर दिया।

 

यह घटना उपसरपंच,पंचगण और ग्रामीणों के सामने हुई, जिससे पंचायत परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल विशाल पाटिल ने बताया कि “जब हमने पंचायत में लगे बिलों की जानकारी चाही, तो सरपंच विनिता मरावी अचानक गुस्से में आकर चप्पल उठाकर फेंक दी। वह चप्पल सीधे मेरे ऊपर आई। यह सब कुछ उप-सरपंच और अन्य पंचों के सामने हुआ।

*“बारहवां महीना आया नहीं, बिल पहले लग गए”*

 

ग्राम पंचायत ईदावाड़ी के सचिव मदन कुर्वेति पर आरोप है कि उन्होंने दसवें और बारहवें माह के बिल महीनों पहले ही लगा दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि “बारहवां महीना अभी आया भी नहीं, लेकिन उसका बिल और खर्च पहले ही तैयार कर दर्ज कर दिया गया।”

ऐसे दर्जनों फर्जी बिल पंचायत रिकॉर्ड में दिख रहे हैं, जबकि स्थलीय स्तर पर न तो कोई कार्य हुआ है और न ही ग्राम सभा में इनकी स्वीकृति दी गई।

 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई योजनाओं में फर्जी सामग्री आपूर्ति, कागज़ी भुगतान और झूठे हस्ताक्षर तक किए गए हैं।

लेकिन इन गंभीर गड़बड़ियों के बावजूद पंचायत निरीक्षण टीम ने अब तक कोई जांच नहीं की।

 

*पंचों और पत्रकारों में भय का माहौल*

 

इस घटना के बाद पंचायत क्षेत्र में भय और तनाव का वातावरण है।

गांव के पंचों ने बताया कि वे सरपंच और सचिव की मनमानी के खिलाफ आवाज़ उठाने से डरते हैं, क्योंकि सरपंच द्वारा सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज और हिंसक व्यवहार किया जाता है।

स्थानीय पत्रकारों ने भी पंचायत का कवरेज करने में हिचक दिखाई है।

“महिला सरपंच द्वारा खुलेआम चप्पल फेंकी गई, यह शर्मनाक है। अब पत्रकार भी डर के कारण वहां जाकर रिपोर्टिंग नहीं कर पा रहे,” एक स्थानीय संवाददाता ने बताया।

*181 पर शिकायत, पर कार्रवाई नहीं*

 

ग्रामीणों ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत 181 जनसुनवाई पोर्टल पर की गई थी, लेकिन पीसी (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) अधिकारी ने केवल औपचारिक जवाब देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।

शिकायतों के बावजूद न तो सचिव मदन कुर्वेती से पूछताछ हुई, न सरपंच विनिता मरावी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि “अधिकारी भी इन दोनों के साथ मिले हुए हैं, तभी इतने बड़े मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

*विशाल पाटिल बोले* — “जांच से सब कुछ साफ़ हो जाएगा”

 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पंच विशाल पाटिल ने बताया कि पंचायत में हर महीने कागज़ी काम दिखाकर सरकारी राशि निकाली जा रही है।

उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ हिसाब-किताब पूछा था, पर सरपंच ने चप्पल फेंककर मारा। यह अपमान पंचायत में बैठे हर सदस्य का हुआ है।”

उप-सरपंच और अन्य पंचों ने भी इस घटना की पुष्टि की है और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

*नए जिला सीईओ अंजली शाह से उम्मीद*

 

ईदावाड़ी पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नए जिला सीईओ अंजलि साहब से निष्पक्ष जांच की उम्मीद है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन तुरंत एक स्वतंत्र जांच दल भेजे जो पिछले 12 महीनों के सभी बिलों, खर्चों और भुगतान की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करे।

इसके साथ ही यह भी जांचा जाए कि पंचायत में किन योजनाओं का पैसा फर्जी कामों में लगाया गया और लाभ किसे पहुंचाया गया।

* *ग्रामीणों की चेतावनी*

“अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना”

ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से जनपद पंचायत कार्यालय और जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।

उनका कहना है कि पंचायत में हो रहा भ्रष्टाचार जनता की मेहनत और टैक्स के पैसों की लूट है।

“हम चाहते हैं कि दोषियों पर तुरंत निलंबन और FIR हो, ताकि भविष्य में कोई पंचायत प्रतिनिधि जनता के पैसों से खिलवाड़ न कर सके,” ग्रामीणों ने कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!