यातायात पुलिस जनपद कौशाम्बी द्वारा 17 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: आज दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व क्षेत्राधिकारी यातायात /कौशाम्बी के पर्यवेक्षण में 17 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी ऑफिसर के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन कौशाम्बी पब्लिक स्कूल में किया गया।
जिसमें यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं मुख्य प्रशिक्षक ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क,लखनऊ के श्री पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, आईटीएमएस एवं लाईसेंस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में टीएसआई शशिकांत यादव ने सड़क सुरक्षा गीतों के मध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के बाद, कैडेट्स को लेन ड्राइविंग के नियमों के बारे में बताया गया, जिसमें सीटबेल्ट पहनना, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, निर्धारित गति में चलाना, नशा न करना और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना शामिल है। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री राजीव मिश्रा, मेजर श्री संतोष जयसवाल व सूबेदार मेजर, यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालय के स्टाफ व 520 एनसीसी कैडेट्स व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।