कौशाम्बी मे मिशन शक्ति 5.0 के तहत मेडिकल कॉलेज में हुई शानदार कार्यशाला, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह की पहल सराहनीय
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी में एक भव्य कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला न्यायाधीश पूर्णिमा प्रांजल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में 15 समूहों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई
➡️ प्रथम स्थान: समूह संख्या 2 (सैमून जावेद, दीक्षा, अम्बिता रावत, पलक सिंह, कनिष्का अग्रहरी
➡️ द्वितीय स्थान: समूह संख्या 3 (शैल्वी मौर्या, श्रेया पटेल, विधि अरोरा, वसुधा द्विवेदी, कोमल
➡️ तृतीय स्थान: समूह संख्या 12 (आयुष वर्मा, अंजय जलज, अरीन, जय सिंह, शिवम शर्मा
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल एवं प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. सुरभि प्रकाश, डॉ. सरस्वती, डॉ. राकेश कुमार शुक्ला, डॉ. अरिंदम चक्रवर्ती, डॉ. रविरंजन सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. हेमलता द्विवेदी, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. नंदिनी राघव, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ. अंकित तिवारी, डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. आत्मिक सिंह, डॉ. शिवम बिश्नोई, डॉ. शुऐव सिद्दीकी सहित संपूर्ण स्टाफ एवं एमबीबीएस प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की बेहतर रूपरेखा एवं प्रबंधन के लिए प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह की पहल की व्यापक सराहना की गई। उनकी प्रेरक सोच से मिशन शक्ति के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में यह आयोजन एक मिसाल साबित हुआ।