News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
अझुवा कौशाम्बी: आदर्श नगर पंचायत अझुवा पावर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन चालक ने कुचल दिया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह अभिषेक उम्र 34 वर्ष पुत्र हरिवंश निवासी केसारी जहगीरा बाद थाना सैनी बाइक से करेला लेकर सैनी मंडी आया था मंडी में अपनी करेला को किसी व्यापारी के यहां रखकर मोटरसाइकिल से नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र स्थित किसी रिश्तेदारी जा रहा था ,युवक पॉवर हाउस के सामने सड़क पार कर दूसरे लेन में पहुंचा तभी सामने आ रहा अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने अझुवा चौकी पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाते हुए दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है युवक पांच भाइयों मे दूसरे नंबर का भाई था युवक की मौत से पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मच गया है।