*60 करोड़ की धोखाधड़ी मामला: आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी से 5 घंटे तक की पूछताछ*
मुंबई | मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ मुंबई स्थित आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में की गई, जहां शिल्पा शेट्टी सुबह उपस्थित हुईं और देर शाम तक अधिकारियों के सवालों का जवाब देती रहीं।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ा है, जो एक व्यवसायिक समझौते को लेकर विवादों में हैं। मामले में कुल पाँच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें राज कुंद्रा भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिल्पा शेट्टी से यह जानने की कोशिश की गई कि क्या वह राज कुंद्रा के उस व्यवसायिक उपक्रम से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़ी थीं, जिसके जरिए निवेशकों से कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।
EOW अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक शिल्पा शेट्टी को आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन उनसे सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।
राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर निवेश करवाया, लेकिन बाद में उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हम इस मामले में सभी वित्तीय लेनदेन और कागजातों की गहन जांच कर रहे हैं। जिनका नाम सामने आ रहा है, उनसे पूछताछ की जा रही है। शिल्पा शेट्टी ने पूछताछ में सहयोग किया है और जरूरी दस्तावेज भी सौंपे हैं।”
अब इस मामले में अगली कार्रवाई राज कुंद्रा की विस्तृत भूमिका की जांच और अन्य निवेशकों के बयानों के आधार पर तय की जाएगी।