Breaking News in Primes

वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दर्जनों R.O. का तबादला, नए प्रभार संभालने के निर्देश

अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं प्रदेशभर में सुर्खियों में, वन प्रबंधन को मिलेगा नया आकार

0 187

वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दर्जनों R.O. का तबादला, नए प्रभार संभालने के निर्देश

 

अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं प्रदेशभर में सुर्खियों में, वन प्रबंधन को मिलेगा नया आकार

 

भोपाल — राज्य के वन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए वन क्षेत्र अधिकारियों (Range Officers / R.O.) के तबादलों की सूची जारी कर दी है। इस फेरबदल के तहत कुल [संख्या] R.O. को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। आदेश में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इस तबादले को लेकर विभागीय हलकों में हलचल मची हुई है। कई अधिकारी वर्षों से एक ही रेंज में कार्यरत थे, वहीं कुछ अधिकारियों को संवेदनशील वन क्षेत्रों में नई ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

 

देखिए तबादले की सूची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!