Breaking News in Primes

जिलाधिकारी का कड़ा रुख, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा में बरसी सख्ती

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

लक्ष्य से पिछड़ने पर नोटिस और प्रतिकूल प्रविष्टि, अधिकारियों को समयबद्ध वसूली के सख्त निर्देश

कौशाम्बी:  जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को उदयन सभागार में आयोजित बैठक में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी का तेवर सख्त दिखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनपद की राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
वाणिज्यकर विभाग पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त वाणिज्यकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि अगले माह तक वसूली की गति तेज न हुई तो शासन को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जाएगा।
परिवहन विभाग की सुस्ती पर नाराजगी
प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में परिवहन विभाग पिछड़ता नजर आया। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया और निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में और तेजी लाई जाए।
सभी विभागों को चेतावनी
जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, विद्युत, मण्डी, वन विभाग, खनन, सिंचाई और नगर निकाय सहित अन्य विभागों की वसूली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली और आर.सी. वसूली में ठोस प्रगति हर हाल में सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर व एडीएम प्रबुद्ध सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। जनता और शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। काम में लापरवाही अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!